राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में जिला परिषद बोर्ड की पहली बैठक, दिए ये निर्देश - प्रतापगढ़ में जिला परिषद

प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय सभागार में जिला परिषद की पहली बोर्ड बैठक हुई. बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा कर सरकार की योजनाओं का लाभार्थियों को समय पर लाभ देने के निर्देश दिए गए.

pratapgarh news
प्रतापगढ़ में जिला परिषद बोर्ड की पहली बैठक

By

Published : Jan 29, 2021, 10:46 PM IST

प्रतापगढ़. मिनी सचिवालय सभागार में आज जिला परिषद की पहली बोर्ड बैठक हुई. बैठक में नवनिर्वाचित जिला प्रमुख और सदस्यों के स्वागत के बाद साधारण सभा की बैठक शुरू की गई. बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा कर सरकार की योजनाओं का लाभार्थियों को समय पर लाभ देने के निर्देश दिए.

बैठक में विभागवार कार्यों की समीक्षा के दौरान सबसे ज्यादा शिकायत धरियावद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने की. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र में आंगनवाड़ी पोषाहार काम आ रहा है. इस पर जिला प्रमुख इंदिरा मीणा ने अधिकारियों को इस मामले की जांच कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने खाद्य सुरक्षा योजना में लंबे समय से पात्र लोगों का नाम नहीं जुड़ने की शिकायत करते हुए शीघ्र पात्र लोगों को इसमें जोड़ने की बात कही.

यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मांडलगढ़ सीओ और SHO सहित 12 आबकारी विभाग के कार्मिक निलंबित

बैठक में भाजपा के कई नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि अनुपस्थित रहे. धरियावद क्षेत्र की सबसे अधिक समस्या आने पर विधायक रामलाल मीणा ने अगली बोर्ड बैठक धरियावद क्षेत्र में ही करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिस व्यक्ति की की सबसे अधिक समस्याएं आएंगी बोर्ड की बैठक उसी क्षेत्र में रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details