प्रतापगढ़.जिला प्रभारी और जनजाति राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामणिया शुक्रवार को धरियावद दौरे पर रहे. यहां उन्होंने जिला कलेक्टर रेणु जयपाल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री बामणिया ने क्षेत्र में कम टीकारण केंद्र पर नाराजगी जताई.
उन्होंने दवाइयां, कोविड केयर सेंटर, प्रसूता कक्ष और एक्सरे मशीन कक्ष का अवलोकन किया. वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि एक्सरे मशीन बंद रहती है. अस्पताल की अन्य व्यवस्था में सुधार की मांग भी रखी. इस दौरान मंत्री बामणिया ने खंड प्रभारी एसके जैन और केंद्र प्रभारी अवधेश बैरवा को ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्रों और धरियावद सामुदायिक केंद्र पर कोविड की सम्भावित तीसरी लहर और उससे उत्पन्न खतरों की रोकथाम को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने केंद्र पर कोविड जांच और कोविड टीकाकरण को लेकर फीडबैक लिया और कम टीकाकरण पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत, पूर्व विधायक नगराज मीणा और अन्य लोग मौजूद थे.
उपचुनाव के दावेदार भी मिलने पहुंचे
जिला प्रभारी मंत्री का दौर यूं तो चिकित्सालय में सुविधाओं और कोविड की तीसरी लहर की रोकथाम को लेकर था, लेकिन इस दौरान धरियावद विधानसभा क्षेत्र के आगामी उपचुनाव में अपनी दावेदारी जताने वाले कुछ नेता भी अपने सर्मथकों के साथ मंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए है. गौरतलब है कि वर्तमान विधायक गौतम मीणा के कोरोना से निधन के बाद यह सीट खाली है. इस पर उपचुनाव होने हैं.