राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : CM गहलोत और रघु शर्मा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में कोहराम मचा है. सीएम अशोक गहलोत ने वायरस से लड़ने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस कर प्रतापगढ़ के स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा की. वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी जिलों के हालातों के बारे में भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली.

Corona virus, gehlot video conference, सीएम गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंस, प्रतापगढ़ की खबर, राजस्थान हिंदी खबर
सीएम गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंस

By

Published : Mar 15, 2020, 3:46 PM IST

प्रतापगढ़. कोरोनो वायरस को लेकर जिला कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और अन्य अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस की और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए सभी को मिलकर एक अभियान के रूप में काम करने की बात कही.

सीएम गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंस

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने अधिकारियों को कोरोना वायरस को लेकर अपने-अपने जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई टीमों के माध्यम से जिले भर में स्क्रिनिंग कर इस वायरस को फैलने से रोकने की बात कही है. वीडियों कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी जिलों के हालातों के बारे में भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली.

यह भी पढ़ें-ईरान से 236 भारतीय विशेष विमान से पहुंचे जैसलमेर, एयरपोर्ट पर की गई सभी की स्क्रीनिंग

प्रतापगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार विदेश से लौटे हुए लोगों की स्कैनिंग करने का काम कर रही है. इसके साथ ही जिले के सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी देने का काम भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है. जिले में होने वाले बड़े आयोजनों में समझाइश के जरिए लोगों को भीड़ वाली जगह पर नहीं जाने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है.

29 भारतीय लौटे विदेश दौरे से

जिले में अब तक 29 लोग विदेश दौरे से लौटे हैं. एक टीम गठित कर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोजाना विदेश से लौटे लोगों के घरों पर पहुंच कर उनकी स्क्रिनिंग की जा रही है. 14 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है. कॉन्फ्रेंस के बाद जिला कलेक्टर ने कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता को लेकर एक रथ को भी रवाना किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details