राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : केसुंदा पुलिस चौकी पर हुआ हमला, एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी हुए घायल - केसुंदा पुलिस पर हमला

प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र की केसुंदा पुलिस चौकी पर गुरुवार देर रात को कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें एएसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को घायल हो गए. वहीं पुलिस ने नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Pratapgarh news,  rajasthan news,  etvbharat news,  केसुंदा पुलिस चौकी, केसुंदा पुलिस पर हमला
पुलिस चौकी पर हमला

By

Published : May 8, 2020, 9:01 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र की केसुंदा पुलिस चौकी पर गुरुवार देर रात को हमलावरों ने हमला बोल दिया. जिसमें एएसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को घायल हो गए. एएसआई के गंभीर घायल होने पर उदयपुर में इलाज जारी है.

द्वितीय थाना अधिकारी शंभूलाल दमामी ने बताया की केसुंदा पुलिस चौकी एएसआई शिशुपाल सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गांव के चारभुजा मंदिर के पास एक व्यक्ति के बंदूक लेकर घूमने की सूचना मिली थी. जिस पर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. जहां कन्हैया लाल आंजना पूर्व सरपंच के सर में चोट लगी हुई थी और खून बह रहा था. परिवार जनों के साथ तुरंत चिकित्सालय पहुंचा कर चौकी आ गए.

एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी हुए घायल

पढ़ेंःपास जारी करने के बाद भी प्रवासियों को रोका जा रहा, यह कहां की मानवता : अशोक लाहोटी

इसके बाद 25 से 30 व्यक्ति हाथों में लट् और लोहे के सरिया लेकर चौकी पहुंचे. जिन्हें कोरोना से संबंधित गाइडलाइन समझाने का प्रयास किया गया, किंतु वो समझने की बजाय पुलिस से उलझ गए और मारपीट करने लगे. जिसमें एएसआई शिशुपाल सिंह को गंभीर घायल हो गए और उन्हें उदयपुर रेफर किया गया. जबकि अन्य चार पुलिसकर्मी महिपाल सिह, मुकेश, प्रतापसिह, शैतान सिह को अंदरूनी चोट के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

हमलावरों में से नो व्यक्तियों की पहचान दशरथ पुत्र कन्हैयालाल आंजना, कमल पुत्र कन्हैयालाल आंजना, अशोक पुत्र हीरालाल गांधी, सुनील पुत्र मानमल गांधी, गुणवंत पुत्र हीरालाल गांधी, मानमल पुत्र हरिराम आंजना, धनराज पुत्र छगनलाल आंजना, कालू लाल पुत्र लक्ष्मण लाल बलाई के रूप में की गई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ेंःकोरोना काल में टीचर्स को मुख्यालय बुलाने के फैसले का शिक्षक संगठन कर रहा विरोध

उपखण्ड क्षेत्र में लॉकडाउन के बीच एक माह में तीन बार पुलिसकर्मियों के ऊपर धारदार हथियार से वार हो चुके हैं. इससे पूर्व भी केसुंदा में एक पुलिसकर्मी की गर्दन पर चाकू से वार किया गया था, जिसमें वह बाल बाल बच गया था. चार पांच दिनों पूर्व भी कारुंडा के चौकी खेड़ा में पुलिसकर्मी के सर पर धारदार हथियार से वार किया गया था और गुरुवार को तो पूरी पुलिस चौकी पर ही धावा बोल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details