प्रतापगढ़. अजमेर डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी की तरफ से मंगलवार को जिले के समस्त अभियंताओं की बैठक ली गई. बैठक में राजस्व वसूली को बढ़ाने, छीजत को कम करने, शून्य उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं की जांच, 50 मिनट से कम उपभोग करने वालों की जांच और जिले में बिजली चोरी की जांच को बढ़ाने आदि को लेकर एमडी ने टारगेट दिए. इसके साथ ही निगम में पुरानी बकाया को वसूलने के लिए भी टारगेट दिए गए.
जिले के समस्त अभियंताओं की बैठक आयोजित हुई बैठक में अजमेर विद्युत निगम के एसई आईआर मीणा और जिले के सभी एक्शन और जेईएम के साथ राजस्व अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे. एमडी ने कहा कि प्रतापगढ़ डिस्कॉम पहले भी फर्स्ट आने पर सम्मानित हो चुका है. निगम की अपेक्षा है कि प्रतापगढ़ इसी तरह काम करके अपने पहले स्थान को कायम रखें. एमडी ने जिले के सरकारी दफ्तरों में बाकी बिलों को वसूलने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने की बात कही.
पढ़ेंःप्रतापगढ़ः धनेसरी कांड में 20 साल से फरार 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अजमेर डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी ने बैठक में प्रतापगढ़ ग्रामीण अंचल के एक्शन मुरलीधर चौधरी को फटकार लगाते हुए सस्पेंड करने की भी बात कही. उन्होंने बैठक में ही बेहतर काम नहीं कर पाने को लेकर मुरलीधर चौधरी को झुंझुनू हेड क्वार्टर पर लगाने की बात कही. इस दौरान डिस्कॉम के एमडी ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण मुरलीधर चौधरी के ऊपर ठेकेदारी करने के भी आरोप लगाए. एमडी ने मुरलीधर चौधरी को कहा कि तुम्हारी कई बार शिकायतें आ चुकी है फिर भी तुम काम से ज्यादा ठेकेदारी पर ध्यान दे रहे हो. बाला की मीडिया से बातचीत के दौरान एमडी वीएस भाटी ने अभी कोई कार्रवाई की बात को स्वीकार नहीं किया है.
पढ़ेंःभारतवर्ष के प्रथम निशान संघ की पदयात्रा रवाना, 7 मार्च को खाटू के मुख्य मंदिर पर चढ़ेगा निशान
अजमेर डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी ने निगम के अधिकारियों को और बिजली उपभोक्ताओं को होली की बधाई देते हुए अधिकारियों से होली की 4 दिन की छुट्टियों में से 2 दिन की छुट्टियों में निगम के लिए काम करने की बात कही. एमडी ने बैठक में अधिकारियों को बकाया वसूली कर के एक बार फिर से जिले को पहले नंबर पर लाने के लिए एक जुट हो कर निगम के लिए काम करने की बात कहीं. उन्होंने महिला कर्मचारियों के बेहतर काम की भी तारीफ की.