पाली. जिले में घरेलू महिलाओं को सोना चमकाने व नकली सोना दिखाकर उनसे पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पुलिस की ओर से राज फाश किया गया है. जिसके तहत सोमवार को पुलिस के हत्थे इस गिरोह की दो महिलाएं चढ़ी हैं. जिन्हें तखतगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है. जहां, पुलिस की ओर से इन महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि यह दोनों महिलाएं गुजरात के अहमदाबाद क्षेत्र की रहने वाली हैं.
इन महिलाओं से उनकी ओर से क्षेत्र में की गई वारदातों के बारे में पूछा जा रहा है. पाली पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के अनुसार क्षेत्र में लगातार घरेलू महिलाओं के साथ सोने के जेवरात चमकाने और नकली सोना दिखाकर पैसे लूटने की कई वारदातें हुई थी. इसके चलते पुलिस की ओर से टीम का गठन किया गया था.
पढ़ें- जयपुर: चार सीटों के उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग CEO ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
इधर, तखतगढ़ क्षेत्र में 12 फरवरी को तखतगढ़ के रामदेव गली में रहने वाली प्यारी देवी ने तखतगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो महिलाएं उसके घर पर पहुंची और घी बेचने की बात कहने लगी. उन दोनों ही महिलाओं ने प्यारी देवी को झांसे में लेते हुए सोने के जेवरात दोगुने करने और सोने के बिस्किट सस्ते दाम में देने की बात कही. उसके झांसे में आकर प्यारी देवी ने अपने सोने के जेवरात और 20 हजार दोनों महिलाओं को दे दिए.
उसके बाद वह महिलाएं उसे बातों के झांसे में लेकर जेवरात लेकर फरार हो गई. वहीं, तखतगढ़ पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए इस संबंध में अहमदाबाद निवासी सुमन बेन और सुधा बेन को गिरफ्तार किया गया है.