पाली.पाली में महिला दिवस को लेकर रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके तहत पाली में तेरापंथी महिला मंडल की ओर से पाली में एक वाहन रैली निकाली गई. इस वाहन रैली में करीब 1 हजार महिलाओं ने वाहन पर सवार होकर पाली के सभी मुख्य मार्गों से गुजरते हुए महिला सशक्तिकरण का उदाहरण दिया.
विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन इसके साथ ही पाली में अन्य संस्थाओं द्वारा भी महिला जागृति को लेकर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राजस्थान रोडवेज की ओर से भी महिला दिवस को लेकर रविवार को सभी महिला यात्रियों का किराया निशुल्क रखा गया. इसके चलते पाली के बस स्टैंड और अन्य रोडवेज बसों में भी महिलाओं की खासी भीड़ नजर आई.
पढ़ेंः6 फुट 2 इंच की मालती चौहान ने महिलाओं के लिए रखी खेल की नींव
महिला दिवस को लेकर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से इस वाहन रैली को लेकर पिछले लंबे समय से तैयारियां चल रही थी. इन तैयारियों के तहत इस पूरी वाहन रैली में सिर्फ महिलाओं ने ही अपनी भूमिका निभाई.
यह रैली जिला कलेक्टर आवास के पास से रवाना हुई, जो सूरजपोल होते हुए सोमनाथ मंदिर, सर्राफा बाजार होते हुए व्यास सर्कल से गुजरते हुए मंडिया रोड स्थित तेरापंथ जैन भवन में आकर समाप्त हुई. जहां पर इस वाहन रैली की समाप्ति के बाद महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी. साथ ही इस वाहन रैली को सफल बनाने वाले महिला कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया.