पाली.जिले में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. रानी थाना क्षेत्र में एक बार फिर से चोरों ने सुनसान मकान को अपना निशाना बनाया है. रानी थाना क्षेत्र के ढारिया गांव में एक महिला ने मेहनत कर अपने बेटी और बेटे की शादी के लिए पाई पाई जोड़ कर जेवरात इकट्ठे किए थे, लेकिन चोरों ने एक ही रात में महिला की मेहनत पर पानी फेर दिया.
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद रानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. चोरों ने दस तोला सोने के आभूषण और पांच लाख रुपए चोरी कर ले गए. मामले में पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हैं.