राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: मेहनत कर बच्चों की शादी के लिए महिला ने इकट्ठे किए थे गहने, चोरों ने एक ही रात में किया पार - जेवरात और नगद चोरी

रानी थाना क्षेत्र के ढारिया गांव में एक महिला ने मेहनत कर अपने बेटी और बेटे की शादी के लिए पाई-पाई जोड़ कर जेवरात इकट्ठे किए थे, लेकिन चोरों ने एक ही रात में महिला की मेहनत पर पानी फेर दिया. चोरों ने शादी के लिए जमा नगदी और जेवरात चुराकर फरार हो गए. इसकी सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

pali news, theft at house
सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना

By

Published : Mar 10, 2021, 12:45 PM IST

पाली.जिले में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. रानी थाना क्षेत्र में एक बार फिर से चोरों ने सुनसान मकान को अपना निशाना बनाया है. रानी थाना क्षेत्र के ढारिया गांव में एक महिला ने मेहनत कर अपने बेटी और बेटे की शादी के लिए पाई पाई जोड़ कर जेवरात इकट्ठे किए थे, लेकिन चोरों ने एक ही रात में महिला की मेहनत पर पानी फेर दिया.

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद रानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. चोरों ने दस तोला सोने के आभूषण और पांच लाख रुपए चोरी कर ले गए. मामले में पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हैं.

यह भी पढ़ें-टोंक : महिलाओं ने रेप पीड़िता और उसकी मां को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा, VIDEO वायरल....3 गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढारिया निवासी राहुल पुत्र तुलसीदास वैष्णव ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी माता और भाई, बहन के साथ सूरत में रहता है. अगले माह उसकी और उसकी बहन अरुणा की शादी हैं. इसको लेकर उनकी मां ने 10 तोला सोने के जेवरात बनवाए थे तथा शादी के लिए पांच लाख रुपए भी जमा किए थे. रविवार रात को चोर शादी के लिए जमा नकदी और जेवरात चुरा कर ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details