सुमेरपुर (पाली). जिले की सुमेरपुर नगरपालिका सभागार में नवगठित बोर्ड की प्रथम साधारण बैठक विधायक जोराराम कुमावत और पालिकाध्यक्ष उषा कंवर के सान्निध्य में आयोजित हुई. बैठक में शहर के विकास के लिए विभिन्न एजेंडो और बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक में मुख्य मुद्दा टाउन हाल का छाया रहा.
बैठक में पालिका की आय बढ़ाने, टाउन हाल गार्डन किराए पर देने, गौशाला में बेसहारा गोवंश के लिए चारे-पानी की व्यवस्था करवाने सहित विभिन्न एजेंडो परचर्चा हुई. बता दें कि कांग्रेस के विरोध के चलते दो-तीन एजेंडे के प्रस्ताव पारित नहीं हुए. बैठक में कांग्रेस के वार्ड 18 पार्षद परमिंदर कौर, वार्ड 33 पार्षद सुमेर मीणा सहित अन्य कांग्रेसी पार्षदों ने तीखे तेवर दिखाए.