पाली.छात्र संघ चुनाव को लेकर जिले में सभी सरकारी महाविद्यालयों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गए. जिलेभर से कहीं से भी मतदान के दौरान किसी भी तरह की घटना की सूचनाएं नहीं आई है. जिले की सबसे बड़ा बांगड़ कॉलेज की बात करें तो बांगड़ कॉलेज में 68. 63% मतदान हुआ है, जो 2939 रहा है.
महाविद्यालयों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुए बांगड़ कॉलेज में पहली बार काफी मात्रा में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. वहीं, कन्या महाविद्यालय की बात करें तो वहां पर 63.68% मतदान हुआ है. बांगड़ कॉलेज में 4297 मतदाता हैं. इस संख्या को देखते हुए पुलिस ने कॉलेज को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर रखा है. किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए बांगड़ कॉलेज से सामने से गुजरने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर रखा है.
यह भी पढ़ेंःपाली में निजी स्कूल संचालक का छात्र के परिजनों के साथ अभद्रता करते Video वायरल
वहीं, एक किलोमीटर के दायरे में कॉलेज वाले बच्चों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं, पुलिस हर प्रत्याशी के ऊपर नजर रखे हुए है. चुनाव समाप्त होने के बाद सभी मतपेटियां पुलिस सुरक्षा में जिला कोषागार में रखवाई गई हैं. जिनकी गणना 28 अगस्त मंगलवार को होगी.
गौरतलब है कि कॉलेज निदेशालय के अनुसार छात्र संघ चुनाव का मतदान एक बजे तक हुआ. इस प्रक्रिया के बाद में सभी कॉलेजों की ओर से प्रत्याशियों के सामने सभी मत पेटियों को सील करने के बाद में उन्हें स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया जाएगा. सभी मत पेटिया पुलिस की निगरानी में रहेंगी. 28 अगस्त को सभी पक्षों के मतों की गिनती होगी, इसके बाद ही पाली में छात्र शक्ति का नेतृत्व करने वाले नए चेहरे साफ होंगे.