राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में तस्करों के हौंसले बुलंद, नाकेबंदी तोड़ थाना प्रभारी को मारी टक्कर

पाली की सांडेराव थाना पुलिस की ओर से मंगलवार देर रात को की गई नाकाबंदी के दौरान तस्करों ने नाकाबंदी तोड़ते हुए थाना प्रभारी धोला राम को टक्कर मार दी. इस घटना में सांडेराव थाना प्रभारी धोलाराम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है.

पाली में तस्करी, Smuggling in pali
पाली में तस्करों ने नाकेबंदी तोड़ते हुए थाना प्रभारी को मारी टक्कर

By

Published : Feb 14, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 12:34 PM IST

पाली.जिले की सांडेराव थाना पुलिस की ओर से मंगलवार देर रात को की गई नाकाबंदी के दौरान तस्करों ने नाकाबंदी तोड़ते हुए थाना प्रभारी धोला राम को टक्कर मार दी. इस घटना में सांडेराव थाना प्रभारी धोलाराम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है.

पाली में तस्करों ने नाकेबंदी तोड़ते हुए थाना प्रभारी को मारी टक्कर

इस घटना के बाद पाली पुलिस ने जिले भर के सभी रास्तों पर अलर्ट घोषित कर दिया, लेकिन टक्कर मारने वाले तस्करों का कोई सुराग नहीं लग पाया. इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को सांडेराव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो गाड़ियों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ भातुन्द तरफ से जोधपुर जा रहा है.

पढ़ेंःराजसमंद में 13 लाख रुपये के आभूषण चोरी, आरोपियों की तलाश जारी

इस पर सांडेराव थाना प्रभारी धोला राम के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई थी. नाकाबंदी के दौरान मध्य रात्रि को तेज गति से आए दो वाहनों ने पहले तो नाकाबंदी को तोड़ा और उसके बाद नाकाबंदी के पास खड़े थाना प्रभारी धोला राम को चपेट में ले लिया.

थाना प्रभारी धोला राम को पहले सांडेराव अस्पताल लाया गया. जहां से उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है. इस घटना के बाद पुलिस की ओर से इन दोनों ही संदिग्ध वाहनों की तलाश तेज कर दी गई है.

बता दें कि सांडेराव पुलिस पर तस्करों की ओर से हमले की पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार तस्करों की ओर से पुलिस पर नाकाबंदी के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग और टक्कर मारने की घटना हो चुकी है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details