राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः पांचेटिया गांव में बाहर से आए लोगों की हुई स्क्रीनिंग - Pali News

कोरोना को रोकने के लिए ग्राम पंचायत पांचेटिया में बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है. इसी के साथ सभी को अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.

पांचेटिया गांव,  मारवाड़ जंक्शन न्यूज़,  पाली न्यूज़,  थर्मल स्क्रीनिंग,  Marwar Junction News,  Pali News , Thermal screening
लोगों की स्कैनिंग जारी

By

Published : Apr 23, 2020, 12:36 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:23 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).पूरे देश में कोरोना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है. इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पांचेटिया मे बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांचेटिया में कार्यरत मेल नर्स के नेतृत्व में हेल्थ टीमों के सहयोग से सभी लोगों का थर्मल स्कैनर से तापमान जांचा गया. साथ ही लोगो से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई.

इस दौरान प्रसाविका ने लोगो को हाथ धोने के सात प्रकार के स्टेप बताए और आसा ने गाँव के लोगो को मास्क पहनने के बारे में पूरी जानकारी दी साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी.

ये पढ़ें-पाली में प्रशासन सतर्क, अभी तक कोरोना के सिर्फ 2 मामले

मेल नर्स शेषाराम ने बताया कि सरकारी आदेश के अनुसार 28 मार्च से अग्रिम आदेश तक ग्राम पंचायत पांचेटिया के ग्रामों में सर्वे का कार्य चल रहा है. वाडिया के बाद भिंमालिया, पांचेटिया और गुडॉ हिन्दू में भी सर्वे किया जाएगा. कोरोना के मरीजों की संख्या प्रदेश में बढ़ते आंकड़े को देखते हुए स्कैनिंग का कार्य शुरु है ताकि ऐसे मरीजों को जल्द से आगे भेज कर पूरे गाँव की रक्षा की जा सके.

Last Updated : May 24, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details