पाली.शहर में लगातार बढ़ रही चोरी और स्मैक की तस्करी को लेकर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में बनाई गई टीम ने बुधवार शाम को कार्रवाई करते हुए पाली शहर में स्मैक सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम की ओर से सप्लायर के पास से 18 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है.
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाली शहर में पिछले दिनों अलग-अलग स्थानों पर कई चोरी की वारदातें हो रही हैं. इनमें मामले पकड़ में आने वाले चोरों ने स्मैक के नशे के लिए चोरी करने की बात बताई थी.
पढ़ें- जयपुर: बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति से लूट लिए 46 लाख रुपए
जिसके बाद से पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में कोतवाली पुलिस की ओर से एक टीम का गठन किया गया. इस टीम की ओर से पिछले कई दिनों से पाली शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इसमें सप्लायरों और नशेड़ियों पर नजर रखी जा रही थी. बुधवार को पुलिस की ओर से खोडिया बालाजी निवासी बिंजा राम पुत्र सवाराम पटेल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
आरोपी के पास से 18.46 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस ने बताया है कि यह सप्लायर पाली शहर के विभिन्न कॉलेज स्कूलों और युवाओं को इसमें की सप्लाई कर नशे का आदि बना रहा था.