राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : चाकू की नोक पर लूट की वारदात का बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

पाली जिले में गत दिनों हुई लूट का खुलासा हो गया है खुलासा करने में कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की घटना में प्रयुक्त चाकू और लूटी गई नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है. पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान समाचार, rajsthan news, पाली समाचार, pali news
पाली जिले में लूट की वारदात का हुआ बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2020, 1:00 PM IST

पाली. जिले के विवेकानंद सर्किल पर युवक के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करने में कोतवाली पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की घटना में प्रयुक्त चाकू और लूटी गई नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस के अनुसार गत 3 दिसंबर को प्रार्थी मुकेश पुत्र छोटा राम जाति सेन निवासी दुर्गा कॉलोनी रामदेव रोड ने रिपोर्ट दर्ज कारवाई थी कि 2 दिसंबर को शाम करीब 8 से 9 बजे के बीच विवेकानन्द सर्कल के पास दो अज्ञात युवकों द्वारा रास्ता रोककर और चाकू दिखाकर मारपीट कर जेब से दस हजार रुपए सहित आधार कार्ड और ड्राईविंग लाईसेंस लूट कर भाग गये.

पढ़े.CM अशोक गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, इन बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा...

बता ते कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू करते हुए मुखबिरानों से प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि आरोपी मोहम्मद शरीफ उर्फ अटू पुत्र गुलाम रसुल उम्र 25 साल निवासी मेहबुब नगर पाली, इमरान कादरी पुत्र मोहम्मद रमजान उम्र 24 साल निवासी ताजोसरीया मस्जिद के पास पाली पुलिस थाना कोतवाली पाली ने उक्त लूट की घटना को अन्जाम दिया है.

जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो शातिर लूटेरों को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक और तकनीकी रुप से गहनता से पुछताछ की गई है. इसके उपरांत आरोपियों ने उक्त वारदात को अंजाम देना कबूल किया. पूर्व में दर्ज हैं लूट के मुकदमे में आरोपी मोहम्मद शरीफ के खिलाफ पूर्व में भी एक प्रकरण लूट और चोरी का मामला दर्ज होकर चालान न्यायालय में पेश किया गया है. इस वारदात का खुलासा करने में कोतवाल गौतम जैन सहित ओमप्रकाश जोशी, भंवरूराम, विजय कुमार, सुरेश औक रविंद्र की अहमद भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details