राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा पोस्त पकड़ा - पाली

पाली मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा पोस्त की खेप पकड़ी.वहीं तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.

भारी मात्रा में डोडा पोस्त पकड़ा

By

Published : Jul 18, 2019, 11:48 AM IST

पाली.राजस्थान के पाली मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए एक जीप में भारी मात्रा में डोडा पोस्त की खेप पकड़ी है. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान डोडा पोस्त लेकर आ रहे तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.पुलिस ने उनका पीछा भी किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर वहां से भाग निकले.

भारी मात्रा में डोडा पोस्त पकड़ा

पुलिस के अनुसार बुधवार रात को मुखबिर की सूचना पर अआउवा कराड़ी के रास्ते पर नाकाबंदी करवाई गई थी.नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो जीप को पुलिस ने रुकवाने के लिए हाथ दिया. लेकिन स्कॉर्पियो पुलिस की नाकाबंदी से पहले ही रोककर उसमें स्वर युवक फरार हो गए.

पुलिस ने उन युवकों का पीछा किया और जीप को भी अपने कब्जे में लिया. अंधेरा होने से युवक पुलिस के हाथ नहीं लग पाए. वहीं जब पुलिस ने जीप की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया गया. शुरुआती जानकारी में पुलिस ने जीप से 16 बोरी डोडा पोस्त बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details