राजस्थान

rajasthan

55 लाख के आभूषण चोरी की घटना को पंजाब-हरियाणा के गिरोह ने दिया था अंजाम, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

By

Published : Jul 7, 2020, 1:29 PM IST

पाली शहर के महावीर नगर इलाके में कुछ दिनों पहले फ्लैट से 55 लाख रुपए के जेवरात चोरी करने के मामले में चोर गिरोह के एक सदस्य का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस द्वारा की गई तफ्तीश में सामने आया है कि इस फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पंजाब और हरियाणा का है.

pali news, pali jewelery thief, pali police
आभूषण चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

पाली. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर नगर इलाके में कुछ दिनों पहले फ्लैट से 55 लाख रुपए के जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन पुलिस की तहकीकात में इस चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस द्वारा की गई तफ्तीश में सामने आया है कि इस फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पंजाब हरियाणा का है.

आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का मिला सुराग

पुलिस ने यह भी साफ किया है कि यह गिरोह पूरी तरह से प्रोफेशनल है और इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसने पाली शहर में काफी रेकी भी की है. साथ ही बिना नंबर की कार से पाली शहर में घूमे हैं और चोरी करने के दौरान अपने चेहरे को मास्क से ढक कर रखा है. पुलिस अब इस तस्वीर के जरिए पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय चोर के गिरोह की जानकारी जुटा रही है.

बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर नगर से सटे इलाके में अभिनंदन टावर में गत 1 जुलाई के दिन प्रमुख कपड़ा उद्यमी सुरेश गुगलिया के फ्लैट नंबर 201 के ताले तोड़कर 1 घंटे में ही चोर करीब 55 लाख रुपए की कीमती सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे. घटना के समय मकान मालिक भंवरी देवी जैन मंदिर में गई हुई थी. एक घंटे बाद लौटने पर इस वारदात का खुलासा हुआ था. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि प्लेट में दो चोरों ने वारदात की है, जबकि तीसरा कार में ही बैठा रहा. कार में बैठे आरोपी के फोटो साफ नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें-टिड्डियों के हमले से किसानों को बचाना पहली चुनौती, यह राजनीति का विषय नहीं: कृषि मंत्री

आरोपी ने इस वारदात के दौरान बिना नंबर की लग्जरी कार का उपयोग किया था. इसके बाद तीनों आरोपी एक लाल अटैची में जेवरात लेकर बाहर निकले और वहां से रवाना हो गए. अभी तक पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार सीकर के रास्ते फिर से पंजाब-हरियाणा भाग चुके हैं. इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीमों का गठन किया है और अलग-अलग स्थानों पर धरपकड़ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details