पाली.जिले में अवैध बजरी खनन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह तोमर ने एक्शन लेते हुए बजरी खनन करने वाले लोगों पर बड़ी कार्रवाई की. एसडीएम ने पाली शहर की विभिन्न सड़कों पर अचानक से दबिश देकर एक ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. इस दौरान उन्होंने खनन विभाग की टीम को भी इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सूचना दी.
पालीः अवैध बजरी खनन पर प्रशासन सख्त...SDM ने ट्रैक्टर-ट्रेलर किए जब्त - pali sdm
अवैध बजरी खनन मामले में पाली एसडीएम ने एक्शन लेते हुए एक ट्रैक्टर और दो ट्रेलर को जब्त कर लिया. इस दौरान एसडीएम ने खनन विभाग को इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह तोमर को पाली शहर के आसपास के क्षेत्रों में निकलने वाली बांडी नदी सहित अन्य नदी नालों से बजरी खनन की शिकायतें आ रही थी. इसके चलते सोमवार को एसडीएम ने मंडिया रोड से क्षेत्र से निकल रही बांडी नदी के किनारे अचानक से दबिश देकर बजरी से भरे एक ट्रैक्टर को जप्त किया.
एसडीएम ने मौके पर कोतवाली थाना पुलिस को बुलाकर ट्रैक्टर को थाने भिजवाया साथ ही खनन विभाग को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद एसडीएम ने सुभाष नगर के पिछले क्षेत्र में 2 ट्रेलर को भी जप्त किया. हालांकि दोनों ही ट्रेलर खाली थे लेकिन बजरी खनन की आशंकाओं के चलते एसडीएम ने पुलिस को ट्रेलर को भी जप्त करने के निर्देश दिए. एसडीएम ने बताया कि अवैध खनन के लिए जनता की ओर से लगातार शिकायतें आ रही थी. प्रशासनिक तौर पर पाली शहर में चल रहे अवैध बजरी खनन पर लगाम कसने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.