पाली. जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा कि शहर में चल रही अवैध औद्योगिक इकाईयों के काटे गए बिजली कनेक्शन की सूची आज ही पेश की जाए. जिला कलक्टर ने सोमवार को एनजीटी के निर्देशों की पालना में जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डिस्काॅम के अधिकारियों को अवैध संचालित 82 औद्योगिक इकाईयों के बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश दिए.
उन्होंने छह औद्योगिक संस्थानों के दोबारा कनेक्शन जोड़ने की वस्तुस्थिति की सोमवार को ही रिपोर्ट पेश करने को कहा. उन्होंने कहा कि रंगीन और केमिकल युक्त पानी सड़क पर छोडने वाले फैक्ट्री मालिकों और संचालकों को नोटिस जारी कर तलब किया जाए. उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को एसटीपी में पानी की क्षमता बढ़ाने एवं उसे उपचारित कर औद्योगिक इकाईयों को देकर राजस्व बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि रीको के साथ समन्वय बिठाकर नाले का पानी एसटीपी में लाने एवं ट्रेनेज सिस्टम के कार्य को गंभीरता से पूर्ण करें.