जैतारण (पाली).शराब पार्टी के बहाने युवक को बुलाकर उसकी हत्या करने के मुख्य आरोपी को पाली जिले की रायपुर पुलिस टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद बुधवार को पुलिस टीम आरोपी को लेकर रायपुर थाने पहुंची है. आरोपी ने हत्या कराने की वजह मृतक द्वारा उसकी प्रेमिका से नजदीकी संबंध बनाना बताया है. जैतारण वृताधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी से बोगासनी जाने वाले मार्ग पर 17 अगस्त की सुबह जैतारण के लोटोती निवासी कानाराम कुमावत पुत्र ढ़गला राम कुमावत की हत्या के मामले में पुलिस ने रामीणा खेड़ा निवासी धर्मेंद्र कुमावत और विमल कुमावत को पहले ही गिरफ्तार किया था.
आरोपियों ने कानाराम की हत्या सिरियारी थाना क्षेत्र के आंगदोष हाल बेंगलुरू निवासी अशोक पुत्र सोनाराम सीरवी के कहने पर करना बताया है. इसके बाद रायपुर थाना अधिकारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने एएसआई श्याम लाल मेवाड़ा और मुख्य आरक्षी हुकुम सिंह जैतावत को बेंगलुरु भेजा. बेंगलुरु से आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अशोक ने पूछताछ में बताया कि एक युवती से वह प्रेम करता है. उससे विवाह करना चाहता है. मृतक कानाराम ने उसी लड़की से दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था और उससे विवाह करने की तैयारी कर रहा था.