राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुमेरपुर में निर्दलीय प्रत्याशी चतुर्भुज शर्मा बने पालिका उपाध्यक्ष

सुमेरपुर नगर पालिका चुनाव में दोनों ही प्रमुख पार्टियों को शिकस्त देते हुए निर्दलीय चतुर्भुज शर्मा पालिका उपाध्यक्ष बने. शर्मा को 19, कांग्रेस को 9 और भाजपा को 7 मत मिले.

Chaturbhuj Sharma Municipality President, चतुर्भुज शर्मा पालिका अध्यक्ष
सुमेरपुर में निर्दलीय प्रत्याशी चतुर्भुज शर्मा बने पालिका उपाध्यक्ष

By

Published : Nov 28, 2019, 6:23 AM IST

सुमेरपुर (पाली). नगरपालिका उपाध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसौदिया के समक्ष दाखिल हुए. जिसमें भाजपा की ओर से रमेश राखेचा, कांग्रेस की ओर से खुबचंद खत्री एवं निर्दलीय के रूप में चतुर्भुज शर्मा ने नामांकन भरा. जहां निर्वाचित सदस्यों की ओर से मतदान के बाद आरओ सिसोदिया की ओर से परिणाम घोषित किया गया जिसमें निर्दलीय चतुर्भुज शर्मा 12 मतों से विजयी रहे. भाजपा पार्षदों ने क्रॉस वोंटिंग करते हुए निर्दलीय के पक्ष में मतदान किया. निर्वाचन अधिकारी के अनुसार निर्दलीय चतुर्भुज शर्मा को 19 मत, कांग्रेस को 9 एवं भाजपा को 7 मत मिले.

उपाध्यक्ष पद के लिए सवेरे 10 से 11 बजे के बीच तीनों प्रत्याशियों ने पालिका कार्यालय से ही आवेदन प्राप्त कर अपने प्रस्तावक के साथ आरओ सिसौदिया के समक्ष आवेदन पत्र जमा करवाएं. तत्पश्चात 11.30 बजे तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच आरओ की ओर से की गई जिसमें सभी आवेदन सही पाएं गए. उसके बाद 2 बजे तक आवेदन वापस लेने का समय रहा जिसमें एक भी आवेदन वापस नहीं लिया गया. दोपहर 2:30 बजे से शाम 4.15 बजे के बीच शहर के 35 निर्वाचित पार्षदों की ओर से अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया गया.

सुमेरपुर में निर्दलीय प्रत्याशी चतुर्भुज शर्मा बने पालिका उपाध्यक्ष

मतदान की समाप्ति के बाद आरओ सिसौदिया की ओर से मतपेटी खुलवाकर गणना शुरू करवाई गई. जिसमें दोनों ही प्रमुख पार्टियों कों शिकस्त देते हुए निर्दलीय शर्मा विजयी घोषित किए गए. आरओ सिसौदिया ने बताया कि निर्दलीय शर्मा को 19, भाजपा के राखेचा को 07 मत और कांग्रेस के खत्री को 09 मत मिले. विजेता प्रत्याशी निर्दलीय शर्मा को आरओ सिसौदिया की ओर से निर्वाचन पत्र दीया गया. निर्दलीयों सहित 18 भाजपा पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर निर्दलीय के पक्ष में मतदान किया.

पढ़ें- खाकी की मिसालः थाने की कुक की दोहिती की शादी में पुलिसकर्मियों ने भरा मायरा

उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा के पास 18, कांग्रेस के 9 एवं निर्दलीयों का 8 संख्या बल था. भाजपा की ओर से उपाध्यक्ष पद के लिए वर्तमान उपाध्यक्ष रमेश राखेचा को प्रत्याशी घोषित किया गया. वहीं कांग्रेस ने खुबचंद खत्री एवं निर्दलीय से पूर्व उपाध्यक्ष चतुर्भुज शर्मा प्रत्याशी थे. भाजपा पार्षदों ने निर्दलीय प्रत्याशी शर्मा के समर्थन में क्रॉस वोटिंग की. शर्मा को 19 मत मिले कांग्रेस के 9 पार्षद ही थे उन्हें 9 मत मिले. भाजपा को 7 मत मिले जबकि अध्यक्ष पद के लिए भाजपा को निर्दलीयों सहित कुल 24 मत मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details