राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टीकाकरण का पहला चरण पूरा, पाली में 65.68 फीसदी लक्ष्य ही पूरा

पाली जिले में टीकाकरण के पहले चरण के 9 दिनों की बात करें तो पाली जिला टीकाकरण में अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया है. पाली जिले में 65.68 फीसदी लोगों ने ही पहले चरण में टीके लगवाए हैं. बता दें, पाली जिले में प्रथम चरण में 14000 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था. इसके विपरीत 9196 लोगों ने ही इस टीकाकरण अभियान में टीके लगवाए.

First phase of vaccination completed, पाली 65.68 फीसदी लक्ष्य ही पूरा
टीकाकरण का पहला चरण पूरा

By

Published : Jan 30, 2021, 10:03 AM IST

पाली.जिले में कोविशील्ड टीकाकरण का पहला चरण शुक्रवार को पूरा हो चुका है. शुक्रवार को पाली जिले में 2262 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था. इसके विपरीत 1183 लोगों ने ही पाली में टीके लगवाए.

टीकाकरण का पहला चरण पूरा

पाली जिले में टीकाकरण के पहले चरण के 9 दिनों की बात करें तो पाली जिला टीकाकरण में अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया है. पाली जिले में 65.68 फीसदी लोगों ने ही पहले चरण में टीके लगवाए हैं. बता दें, पाली जिले में प्रथम चरण में 14000 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था. इसके विपरीत 9196 लोगों ने ही इस टीकाकरण अभियान में टीके लगवाए.

यह भी पढ़ेंःCM गहलोत आज करेंगे स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण की शुरुआत, शहीद दिवस पर भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

दरअसल, कोविशील्ड टीकाकरण का अभियान पाली जिले में 16 जनवरी से शुरू किया गया था, जो 29 जनवरी तक चलना था. अलग-अलग दिनों के दौरान इस अभियान को अलग-अलग केंद्रों पर चलाया गया था. इस टीके को लगवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से काफी जागरूकता भरे अभियान भी चलाए गए थे, लेकिन इस टीकाकरण को लेकर लोगों में फैली भ्रांति के चलते पाली में लक्ष्य जितने टीके नहीं लग पाए. पाली में मात्र 65.68 फीसदी लोग ही इस टीकाकरण में शामिल हुए. पाली प्रशासन की ओर से बचे हुए इन लोगों के टीकाकरण के लिए नई रूपरेखा की रिपोर्ट सरकार को भिजवाई जाएगी.

यह भी पढ़ेंःबदमाश पपला गुर्जर को पल-पल की सूचना देने वाला क्यूआरटी टीम का चालक सुधीर कुमार निलंबित

एक नजर में पाली के 9 दिन का टीकाकरण अभियान

पहला दिन दूसरा दिन तीसरा दिन चौथा दिन पांचवा दिन छठा दिन सातवां दिन आठवां दिन नौवां दिन
दिनांक 16 जनवरी 18 जनवरी 20 जनवरी 22 जनवरी 23 जनवरी 24 जनवरी 25 जनवरी 27 जनवरी 29 जनवरी
लक्ष्य 500 500 473 510 693 1000 4475 3587 2262
टीके लगे 426 331 234 265 552 579 2995 2631 1183
वंचित 74 169 239 245 141 421 1480 956 1078

ABOUT THE AUTHOR

...view details