टीकाकरण का पहला चरण पूरा, पाली में 65.68 फीसदी लक्ष्य ही पूरा
पाली जिले में टीकाकरण के पहले चरण के 9 दिनों की बात करें तो पाली जिला टीकाकरण में अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया है. पाली जिले में 65.68 फीसदी लोगों ने ही पहले चरण में टीके लगवाए हैं. बता दें, पाली जिले में प्रथम चरण में 14000 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था. इसके विपरीत 9196 लोगों ने ही इस टीकाकरण अभियान में टीके लगवाए.
टीकाकरण का पहला चरण पूरा
By
Published : Jan 30, 2021, 10:03 AM IST
पाली.जिले में कोविशील्ड टीकाकरण का पहला चरण शुक्रवार को पूरा हो चुका है. शुक्रवार को पाली जिले में 2262 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था. इसके विपरीत 1183 लोगों ने ही पाली में टीके लगवाए.
टीकाकरण का पहला चरण पूरा
पाली जिले में टीकाकरण के पहले चरण के 9 दिनों की बात करें तो पाली जिला टीकाकरण में अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया है. पाली जिले में 65.68 फीसदी लोगों ने ही पहले चरण में टीके लगवाए हैं. बता दें, पाली जिले में प्रथम चरण में 14000 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था. इसके विपरीत 9196 लोगों ने ही इस टीकाकरण अभियान में टीके लगवाए.
दरअसल, कोविशील्ड टीकाकरण का अभियान पाली जिले में 16 जनवरी से शुरू किया गया था, जो 29 जनवरी तक चलना था. अलग-अलग दिनों के दौरान इस अभियान को अलग-अलग केंद्रों पर चलाया गया था. इस टीके को लगवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से काफी जागरूकता भरे अभियान भी चलाए गए थे, लेकिन इस टीकाकरण को लेकर लोगों में फैली भ्रांति के चलते पाली में लक्ष्य जितने टीके नहीं लग पाए. पाली में मात्र 65.68 फीसदी लोग ही इस टीकाकरण में शामिल हुए. पाली प्रशासन की ओर से बचे हुए इन लोगों के टीकाकरण के लिए नई रूपरेखा की रिपोर्ट सरकार को भिजवाई जाएगी.