राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : बुजुर्ग के घर से 2-2 हजार के 1.52 लाख के नकली नोट बरामद - पाली नकली नोट की खेप

पाली सीआईडी इंटेलिजेंस ने बुधवार को एक मकान से भारी मात्रा में नकली नोट की खेप बरामद की है. टीम ने शिवपुरा थाना क्षेत्र के झाड़ा क्षेत्र में स्थित देवासियों की ढाणी में शाम को एक मकान से 2-2 हजार के करीब 1 लाख 52 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं.

fake currency notes found, pali crime news
नकली नोट बरामद...

By

Published : Jan 6, 2021, 9:41 PM IST

पाली.सीआईडी इंटेलिजेंस ने बुधवार को एक मकान से भारी मात्रा में नकली नोट की खेप बरामद की है. टीम ने शिवपुरा थाना क्षेत्र के झाड़ा क्षेत्र में स्थित देवासियों की ढाणी में शाम को एक मकान पर दबिश दी. जिसमें 2-2 हजार के करीब 1 लाख 52 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है. पुलिस आरोपी से नकली नोट को लेकर पूछताछ कर रही है.

एक मकान से 2-2 हजार के करीब 1 लाख 52 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं...

पढ़ें:मंगेतर ने फोन दिलाने के बहाने नाबालिग को बुलाया, अगले दिन खेत में गड़ी मिली लाश

शिवपुरा थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार को पाली सीआईडी इंटेलीजेंस की टीम ने उन्हें सूचना दी कि जाडन क्षेत्र के देवासियों की ढाणी स्थित भैराराम देवासी के मकान पर छापा मारा. उसके घर से दो 2000 के 76 नकली नोट बरामद किए. पुलिस ने इस संबंध में भैराराम को हिरासत में भी लिया है.

पढ़ें:होटल-ढाबों पर पुलिस का छापा, अवैध शराब बेचते 1 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि जो नोट आरोपी से बरामद किए गए हैं, उनमें एक ही तरह की सीरीज है. जिससे उनके नकली होने का आभास है. पुलिस गुरुवार को इन सभी नोटों की बैंक अधिकारियों से जांच कराएगी. इसके साथ ही अब पुलिस आरोपी से नोट के बारे में पूछताछ भी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details