राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: महिलाओं को जागृत करने के लिए जिला कलेक्टर ने ली बैठक

पाली में महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर उन्हें जागरूक करने को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर ने महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में जिले भर के महिला समन्वयक ने भाग लिया. जिसमें महिला जागृति को लेकर अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की गई.

pali news, rajasthan news, पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज
महिलाओं को जागृत करने के लिए जिला कलेक्टर ने ली बैठक

By

Published : Mar 4, 2021, 6:41 PM IST

पाली.जिले में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर महिलाओं को जागरूक करने को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर अंशदीप में महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली.

इस बैठक में जिले भर के महिला समन्वयक ने भाग लिया. जिसमें महिला जागृति को लेकर अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की गई. इसमें अंतिम स्तर पर कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी और महिला संबंध व्यक्तियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी गई. साथ ही उन्हें आ रही परेशानी को लेकर जिला कलेक्टर अंशदीप ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिला समन्वयक को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग पहल करने के लिए भी कहा है. इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी किए गए कोरोना जागरूकता पंपलेट का विमोचन करते हुए उन्होंने सभी महिला समन्वयक की ओर से घर-घर तक इन पेंपलेट को बांटने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:'प्रदेश सरकार पर BJP के आरोप झूठे, केंद्र सरकार ने भी कोरोना के कारण बजट में 30 फीसदी कटौती की'

इसके अलावा आंगनबाड़ी में होने वाली महिलाओं की मीटिंग और महिलाओं को मिलने वाले पोषाहार के संबंध में भी जानकारी ली. इसके साथ ही महिला स्वास्थ्य को लेकर होने वाली कार्यशाला हो और बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. इस दौरान 8 मार्च को महिला दिवस को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई. साथ ही जिले में अलग-अलग कार्यक्रम करने के भी निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details