पाली.जिले में जिला मुख्यालय पर बुधवार को जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने पाली जिले वासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उन्हें मौके पर ही निस्तारित करने की कोशिश की.
बता दें कि जनसुनवाई दोपहर को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आईटी सेवा केंद्र में आयोजित हुई. वहीं, शहर के लोगों के लिए जनसुनवाई जिला मुख्यालय पर की गई. जिसमें जिले भर के उपखंडों से लोगों की समस्या को उपखंड कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही सुना गया.
इस दौरान जिले वासियों के अलग-अलग समस्याओं को जिला कलेक्टर ने सुना. जिसमें खातेदारी भूमि का रूपांतरण, खेतों के लिए रास्ता, पट्टे बनाने, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और पेयजल समस्या सहित कई समस्याओं को लेकर लोगों ने शिकायत की. जिसका जिला कलेक्टर ने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को निर्देश देकर निस्तारण किया.