पाली.बीजेपी से जीती एक महिला प्रत्याशी ने बाड़ेबंदी से निकलकर BJP का दामन छोड़ सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. अचानक से बीजेपी को छोड़ कांग्रेस का दामन थामने के पीछे महिला प्रत्याशी ने सुमेरपुर विधायक पुत्र पर बदतमीजी का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह बाड़ेबंदी के दौरान विधायक पुत्र ने उनके बेटे के साथ मारपीट करने की कोशिश की और उनके साथ भी बदतमीजी करने की कोशिश की.
दरअसल, तखतगढ़ के वार्ड नंबर- 4 से इस बार बीजेपी की अम्बा देवी रावल ने जीत हासिल की है. इस जीत के बाद बीजेपी पदाधिकारियों ने सभी जीते प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी में गोपनीय स्थान पर लेकर गए थे. सोमवार को अचानक अम्बा देवी ने बीजेपी की बाड़ेबंदी को छोड़ सुमेरपुर लौटकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर दी. अचानक से बाड़ेबंदी से निकल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के फोटो सामने आने के बाद पाली की राजनीति में एक बार हलचल हो गई.