पाली.जिले में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. पाली शहर के करणी माता मंदिर में मिले कौए के शव की जांच में उसमें बर्ड फ्लू बताया गया है. शुक्रवार शाम को भोपाल लैब से इस रिपोर्ट की पुष्टि हुई है.
पाली में बर्ड फ्लू की दस्तक भोपाल लैब से पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने करणी माता मंदिर परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज करने एवं वहां अन्य पक्षियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. इधर, पाली शहर में ब्लड फ्लू की दस्तक का खतरा मानते हुए लोगों ने उद्यानों में जाना पूरी तरह से बंद कर दिया है. लोग अपने घरों में ही रहना इस समय मुनासिब समझ रहे हैं.
उद्यानों में आवाजाही करवाई बंद जिला कलेक्टर अंशदीप जारी कर बताया कि 3 जनवरी को ही पाली के विभिन्न स्थानों पर एक धारा 144 लगाते हुए लोगों के आवागमन को वहां बंद कर दिया गया था. पाली शहर के करणी माता मंदिर व लखोटिया उद्यान में कौओं के मरने का सिलसिला शुरू हुआ था.
पढ़ेंःराजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर जारी...अब तक 2,166 पक्षियों की मौत ने बढ़ाई सरकार की चिंता
प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए पशुपालन व वन विभाग को निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी थी. पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने करणी माता मंदिर के एक और लाखोटिया से 2 कौवे के सैंपल लिए थे. वहीं सुमेरपुर से 14 कौओं के सैंपल लिए गए थे. जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. 6 जनवरी को 15 कौओं की रिपोर्ट नेगेटिव बताई गई. लेकिन एक की रिपोर्ट को रोक दिया गया था. शुक्रवार को लेब ने सैंपल को पॉजिटिव घोषित किया.