मारवाड़ जंक्शन (पाली). पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में बहुत से गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए लोग आगे आ रहे है. इसी लॉकडाउन और गर्मी के चलते इंसान ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन वहीं इस मुश्किल घड़ी में भामाशाह केवल लोगों ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों को भी खान पान की सुविधा दे रहे है.
इसी कड़ी में मारवाड़ जंक्शन उपखंड के माण्डा गांव में डायमंड युवा सेवा संस्था कि ओर से पशु- पक्षियों के लिये भोजन और दाना पानी मुहिया करवाने का जिम्मा उठाया है. संस्था के अध्यक्ष कालुभाई मेवाड़ा के नेतृत्व में भामाशाहों के सहयोग से कोषाध्यक्ष प्रमोद शर्मा और उपाध्यक्ष अनिल वैष्णव के सानिध्य में ढाई मण लापसी बनाकर गायों को खिलाई गई.