राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में लॉकडाउन की पालना को लेकर प्रशासन और भी सख्त - Pali News

पाली में लॉकडाउन लेकर पुलिस प्रशासन और भी सख्त नजर आ रहा है. लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है और टीमें बना कर लोगों के घर घर में जरूरी सामान पहुंचा रही है.

पाली न्यूज़,  लॉकडाउन अपडेट ,  प्रशासन सख्त,  घरों में रहने की अपील,  कलेक्टर कार्यालय में भीड़,  Pali News,  Lockdown update,  Strict administration
लॉकडाउन की पालना को लेकर प्रशासन सख्त

By

Published : Apr 29, 2020, 12:27 PM IST

पाली.पाली शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद प्रशासन अब लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रहा है. प्रशासन की ओर से सभी क्षेत्रों में लगातार गश्त की जा रही है. साथ ही यहां लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती भी नजर आ रही है. इसका नजारा पाली शहर के सभी हिस्सों में देखने को मिल रहा है.

लॉकडाउन की पालना को लेकर प्रशासन सख्त

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव महिला का मामला सामने आने के बाद में पाली के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र, सूरजपोल क्षेत्र, गांधी मूर्ति क्षेत्र, प्यारा चौक, मंडिया रोड, पुराना बस स्टैंड, गांधी कॉलोनी, पुनायता मार्ग के बीच के सभी क्षेत्रों को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है. वहीं प्रत्येक गली के बाहर अस्थाई नाका लगाकर लोगों को घरों में ही रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है.

ये पढ़ें-पाली में पॉजिटिव महिला की ट्रैवल हिस्ट्री पर प्रशासन सहमत नहीं

पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने पुलिस अधिकारियों को धारा 144 कर्फ्यू के सभी नियमों की पालना करवाने के लिए निर्देशित किया है. इसको लेकर पुलिस अब पाली शहर में काफी सख्त नजर आ रही है. इसी के साथ प्रशासन की ओर से अलग अलग टीमें बनाकर कर्फ्यू और बफर जोन के क्षेत्रों में आवश्यक सामान की डोर टू डोर सप्लाई करवाई जा रही है. लेकिन इन सभी व्यवस्थाओं के बावजूद भी लोग अपनी अलग अलग शिकायतों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच रहे हैं. जिसके चलते कलेक्ट्रेट कार्यालय में भीड़ को देखते हुए मंगलवार को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details