पाली.पाली शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद प्रशासन अब लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रहा है. प्रशासन की ओर से सभी क्षेत्रों में लगातार गश्त की जा रही है. साथ ही यहां लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती भी नजर आ रही है. इसका नजारा पाली शहर के सभी हिस्सों में देखने को मिल रहा है.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव महिला का मामला सामने आने के बाद में पाली के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र, सूरजपोल क्षेत्र, गांधी मूर्ति क्षेत्र, प्यारा चौक, मंडिया रोड, पुराना बस स्टैंड, गांधी कॉलोनी, पुनायता मार्ग के बीच के सभी क्षेत्रों को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है. वहीं प्रत्येक गली के बाहर अस्थाई नाका लगाकर लोगों को घरों में ही रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है.