पाली.शहर सहित जिलेभर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. एक बार फिर से पाली नगर परिषद के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. इसके चलते अगले 3 दिनों तक नगर परिषद को फिर से आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है.
बता दें कि नगर परिषद में पहले से नगर परिषद आयुक्त, सचिव और एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित आ चुके हैं, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, मंगलवार को नगर परिषद के अधिशासी अभियंता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके चलते दोपहर 11 बजे के बाद नगर परिषद को आम जनता के लिए 3 दिनों के बंद कर दिया गया. वहीं एक बार मिल परिसर को सैनिटाइज किया गया. मंगलवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट की बात करें तो 85 नए मरीज सामने आए हैं.