राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जिप्सी, पुलिस ने पंक्चर गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

पाली के बाली कस्बे में परशुराम महादेव गुफा के दर्शन करने के लिए जोधपुर के श्रद्धालुओं की एक जिप्सी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. पुलिस एम्बुलेंस का इंतजार किए बगैर सभी 6 घायलों को अपने वाहन से सादड़ी सीएचसी लेकर गई.

खाई में गिरे 6 श्रध्दालु

By

Published : Jul 21, 2019, 11:56 PM IST

पाली. जिले के बाली क्षेत्र में अरावली पर्वतमाला में स्थित परशुराम महादेव गुफा मंदिर में रविवार शाम को दर्शनार्थ चढ़ाई कर रहे जोधपुर के श्रद्धालुओं की एक जिप्सी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना में जोधपुर के छह लोग घायल हो गए. घायलों को सादड़ी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जिप्सी

पुलिस के अनुसार जोधपुर के रातानाडा निवासी नीखिलगिरि पुत्र मुकेशगिरि गोस्वामी, महामन्दिर क्षेत्र निवासी मनीष पुत्र प्रकाशगिरि गोस्वामी, प्रवेश उर्फ पिन्टु पुत्र जितेन्द्र भारती, मण्डोर निवासी महेश पुत्र श्रवणसिंह, मण्डोर निवासी ऋतिक पुत्र नरपतसिंह देवड़ा और ड्राइवर अनिल पुत्र रमेशचन्द्र बंजारा जिप्सी वाहन से जोधपुर से सादड़ी होकर परशुराम महादेव जा रहे थे. चढ़ाई के दौरान इनकी जिप्सी अचानक अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जहां एक पेड़ के सहारे रुक गई. जिससे सवार घायलों को जिप्सी से उतरने कर जान बचाने का मौका मिल गया. इस दौरान सूचना मिलते ही सादड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई. इधर, गौ सेवा समिति के कार्यकर्ता कुण्डधाम से स्ट्रेचर लेकर पहुंचे और गहरी खाई में उतर गए. इन्होंने सभी घायलो को सड़क पर लाने में पुलिस की मदद की.

इस दौरान पुलिस ने एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना घायलों को अपने सरकारी वाहन से सादड़ी सीएचसी पहुंचाया. रास्ते में पुलिस वाहन पंक्चर हो गया. लेकिन ड्राइवर ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया. सीएचसी में सादड़ी थानाधिकारी मूलसिंह भाटी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घायल ड्राइवर अनिल ने पुलिस को बताया कि ऊपर चढ़ाई के दौरान ब्रेक नहीं लगने पर वह गाड़ी को साइड में ले रहा था. लेकिन गाड़ी रुकी नही और नीचे खाई में गिर गई. सभी लोग अपने एक साथी मनीष का जन्मदिन मनाने के लिए जोधपुर से परशुराम महादेव जा रहे थे. सादड़ी सीएचसी में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया. जहां दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details