राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मारवाड़ जंक्शन के नीपल में 5 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई

पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन में प्रशासन ने 5 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्तत कराया है. यहां बीते लंबे समय से लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, पाली समाचार, pali news
मारवाड़ जंक्शन के नीपल में 5 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई

By

Published : Apr 9, 2021, 2:38 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन विधानसभा के रानी उपखण्ड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत नीपल में अवैध कब्जों को मुक्त कराया गया. सरपंच शंकर लाल मीणा के नेतृत्व में पिछले सालों में हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर जेसीबी की सहायता से हटाया गया.

रानी नायब तहसीलदार मंजू देवासी, उप तहसीलदार सुनीता चारण व देसुरी थाना क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची. जहां अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद नीपल हीरा ढाणी में नदी किनारे स्थित करीबन साढ़े 5 बीघा जमीन के ऊपर बनाई गई दीवार को हटाया गया. इससे पूर्व आरआई में भंवर सिंह व पोमाराम चोधरी द्वारा जमीन का पहले नाप चोक किया. इसके बाद जहा जहा अवैध कब्जा कर रखा था वहां पर जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण हटाया.

यह भी पढ़ें:प्रदेश के तीन उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी सरकारी मशीनरी के भरोसे लड़ रही है चुनाव: सतीश पूनिया

आपको बता दे क्षेत्र में सरकारी जमीन पर पिछले लंबे समय से लोगं ने अतिक्रमण कर रखा था. जिसकी शिकायत बार-बार की जा रही थी. शिकायत मिलने के बाद नायब तहसीलदार मंजू देवासी, उप तहसीलदार खिंवाड़ा सुनीता चारण, सरपंच शंकर लाल मीणा, उप सरपंच वेलाराम जणवा चौधरी, आर आई भंवर सिंह, पूर्व सरपंच केसाराम सहित देसुरी पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details