राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः मानसून की दस्तक के बाद जवाई बांध में भरा पानी

पाली में मानसून की दस्तक के बाद मौसम सुहावना हो गया है. वहीं पाली के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध कमांड क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते पाली जिले के लिए अब 15 दिन का पानी बांध में आ गया है. जवाई क्षेत्र में अभी भी बारिश का दौर जारी है.

pali news, Jawai dam, monsoon
जवाई बांध में भरा पाली के लिए 15 दिन का पानी

By

Published : Aug 18, 2020, 9:59 AM IST

पाली. शहर सहित जिलेभर में मानसून की दस्तक के बाद में जहां मौसम एकदम सुहावना हो गया है. वहीं कई बांधों के कमांड एरिया में हो रही बारिश के चलते बांधों में पानी की आवक भी शुरू हो गई है. पाली के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध कमांड क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते पाली जिले के लिए अब 15 दिन का पानी बांध में आ गया है. वहीं जवाई क्षेत्र में अभी भी बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते जवाई बांध में पानी की आवक तेजी से हो रही है.

जवाई बांध में भरा पाली के लिए 15 दिन का पानी

वहीं जवाई बांध के जल स्तर को बढ़ाने के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से सही बांध की टनल भी खोल दी गई है. मानसून सत्र में जल संसाधन विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त के बाद कमान क्षेत्र में हुई बारिश के चलते जवाई बांध में 2 फीट पानी की आवक हुई है. इसे करीब 100 एमसीएफटी पानी मान सकते हैं.

यह भी पढ़ें-कोटा को नई सौगात, सीएम गहलोत ने कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण, पीसी के जरिए किया संबोधित

इस 100 एमसीएफटी पानी से पाली जिला 15 दिनों तक अपनी हलक तर कर सकता है. जवाई क्या हाल स्थिति कहे तो अब जवाई में सोमवार रात तक 18.20 फीट पानी था. इधर, सोमवार देर रात की बात करें तो पाली जिले में के देसूरी, सुमेरपुर, सादड़ी, घाणेराव, जैतारण व रायपुर क्षेत्र में झमाझम बारिश की जानकारी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details