पाली. शहर सहित जिलेभर में मानसून की दस्तक के बाद में जहां मौसम एकदम सुहावना हो गया है. वहीं कई बांधों के कमांड एरिया में हो रही बारिश के चलते बांधों में पानी की आवक भी शुरू हो गई है. पाली के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध कमांड क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते पाली जिले के लिए अब 15 दिन का पानी बांध में आ गया है. वहीं जवाई क्षेत्र में अभी भी बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते जवाई बांध में पानी की आवक तेजी से हो रही है.
वहीं जवाई बांध के जल स्तर को बढ़ाने के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से सही बांध की टनल भी खोल दी गई है. मानसून सत्र में जल संसाधन विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त के बाद कमान क्षेत्र में हुई बारिश के चलते जवाई बांध में 2 फीट पानी की आवक हुई है. इसे करीब 100 एमसीएफटी पानी मान सकते हैं.