राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुमेरपुर नगर पालिका की कार्रवाई, एक दुकान से 110 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन, गुटखा व पान मसाले की बड़ी खेप बरामद

सुमेरपुर में गुरुवार को प्रतिबंधित पॉलीथीन, गुटखा व पान मसाला बिक्री करने वाली दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसके तहत गठित की गई टीम ने स्टोर से 110 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन, गुटखा व पान मसाला के 5 बॉक्स बरामद किए. अधिशाषी अधिकारी का कहना है कि प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

rajasthan news, hindi news, pali news, corona virus
एक दुकान से 110 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन बरामद

By

Published : Apr 23, 2020, 9:04 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:50 PM IST

सुमेरपुर (पाली).सुमेरपुर में लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित सामग्री बेचने वालों के खिलाफ नगर पालिका ने कार्रवाई की. बता दें कि गुरुवार को एक प्रतिष्ठान पर दबिश देकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक, पान मसाला व गुटखे को जब्त किया गया. यह कार्रवाई अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य के निर्देश पर गठीत टीम की ओर से की गई.

अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन, गुटखा व पान मसाला बिक्री पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है. जिला व उपखंड प्रशासन द्वारा पालिका क्षेत्र में इन अवैध वस्तुओं की बिक्री पर रोकथाम के लिए प्राप्त निर्देश पर गुरुवार को एक टीम गठित की गई. जिसके बाद बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. जिस पर गठीत दल के सदस्यों ने होली चौक, कसाई मोहल्ला स्थित कमल जनरल स्टोर पर निरीक्षण किया. यहां स्टोर मालिक प्रतिबंधित पॉलीथीन, गुटखा व पान मसाला की बिक्री कर रहा था.

जिस पर दल सदस्यों ने स्टोर से 110 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन, गुटखा व पान मसाला के 5 बॉक्स बरामद किए. बॉक्स में विमल के 60 पैकेट, शंकरछाप तंबाकू 3 पैकेट, 2100 पान मसाला 19, तानसेन, कजरी सुपारी, नजर तंबाकू, जाफरी सहित प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखे की बड़ी खेप बरामद की गई.

यह भी पढ़ेंःअजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप

जिसके बाद उक्त वस्तुओं को जब्त कर नगर पालिका कार्यालय लाया गया. जहां अधिशाषी अधिकारी ने अग्रिम कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए. अधिशाषी अधिकारी आचार्य ने बताया कि प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री करने वालो के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

Last Updated : May 24, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details