सुमेरपुर (पाली).सुमेरपुर में लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित सामग्री बेचने वालों के खिलाफ नगर पालिका ने कार्रवाई की. बता दें कि गुरुवार को एक प्रतिष्ठान पर दबिश देकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक, पान मसाला व गुटखे को जब्त किया गया. यह कार्रवाई अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य के निर्देश पर गठीत टीम की ओर से की गई.
अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन, गुटखा व पान मसाला बिक्री पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है. जिला व उपखंड प्रशासन द्वारा पालिका क्षेत्र में इन अवैध वस्तुओं की बिक्री पर रोकथाम के लिए प्राप्त निर्देश पर गुरुवार को एक टीम गठित की गई. जिसके बाद बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. जिस पर गठीत दल के सदस्यों ने होली चौक, कसाई मोहल्ला स्थित कमल जनरल स्टोर पर निरीक्षण किया. यहां स्टोर मालिक प्रतिबंधित पॉलीथीन, गुटखा व पान मसाला की बिक्री कर रहा था.
जिस पर दल सदस्यों ने स्टोर से 110 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन, गुटखा व पान मसाला के 5 बॉक्स बरामद किए. बॉक्स में विमल के 60 पैकेट, शंकरछाप तंबाकू 3 पैकेट, 2100 पान मसाला 19, तानसेन, कजरी सुपारी, नजर तंबाकू, जाफरी सहित प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखे की बड़ी खेप बरामद की गई.