राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों की कौन सुने... फसल में नुकसान चाहे जितना, मुआवजा के लिए खाते में आए सिर्फ 13600 रुपए

किसानों को फसल खराबे का मुआवजा देने में मनमानी का मामला सामने आया है. कई किसानों की मुआवजा राशि 13600 से ज्यादा होने के बावजूद भी उनके बैंक खाते में सिर्फ 13600 रुपए ही जमा हुए है. इससे कई किसान अपने पूरे मुआवजे को लेकर चिंतित है. उनका कहना रहा कि शेष रही राशि भी उन्हें जल्द दिलवाई जाए.

किसानों को फसल खराबे के मुआवजे की राशि मिली कम

By

Published : Apr 1, 2019, 5:27 PM IST

नागौर. राजस्थान से लेकर देश तक की राजनीति में किसान छाया हुआ है. पहले विधानसभा चुनाव में किसान मुद्दा बना. अब लोकसभा चुनाव में भी सभी पार्टियां किसानों के मुद्दों को भुनाकर वोट बटोरने की जुगत में लगी हैं. लेकिन, इन सबके बीच किसानों को फसल खराबे का मुआवजा जारी करने में मनमानी का खेल सामने आ रहा है.

किसानों को फसल खराबे के मुआवजे की राशि मिली कम

दरअसल, मूंडवा तहसील के कालियास गांव के किसानों को खरीफ की फसल में हुए नुकसान का जो मुआवजा जारी किया गया है. उसमें मनमानी सामने आ रही है. किसानों को 13600 रुपए का ही मुआवजा जारी किया गया है. जबकि इससे ज्यादा राशि होने पर किसानों के खाते में मुआवजा राशि जमा नहीं करवाई गई है.


जानकारी के अनुसार, कालियास गांव में हुए फसल खराबे को लेकर हल्का पटवारी मानकपुर ने जो रिपोर्ट तैयार की, उसमें किसानों के फसल खराब के हिसाब से अलग-अलग राशि का मुआवजा प्रस्ताव तैयार किया गया. लेकिन को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से महज 13600 रुपए ही किसानों के खाते में जमा करवाए गए.


मुआवजा राशि इससे ज्यादा होने पर भी महज 13600 रुपए ही अभी तक किसानों के खाते में जमा करवाए गए है. अब इन किसानों का कहना है कि उन्हें मुआवजे की पूरी राशि दिलवाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details