नागौर. राजस्थान से लेकर देश तक की राजनीति में किसान छाया हुआ है. पहले विधानसभा चुनाव में किसान मुद्दा बना. अब लोकसभा चुनाव में भी सभी पार्टियां किसानों के मुद्दों को भुनाकर वोट बटोरने की जुगत में लगी हैं. लेकिन, इन सबके बीच किसानों को फसल खराबे का मुआवजा जारी करने में मनमानी का खेल सामने आ रहा है.
दरअसल, मूंडवा तहसील के कालियास गांव के किसानों को खरीफ की फसल में हुए नुकसान का जो मुआवजा जारी किया गया है. उसमें मनमानी सामने आ रही है. किसानों को 13600 रुपए का ही मुआवजा जारी किया गया है. जबकि इससे ज्यादा राशि होने पर किसानों के खाते में मुआवजा राशि जमा नहीं करवाई गई है.