नागौर.जिले में जल और स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित किया गया. यह बैठक जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. जिसमें मिशन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करने के बाद इन पर ठोस कार्रवाई करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इसके साथ ही कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल संबंध की स्वीकृतियां और उनके प्रस्तावित प्रस्ताव की वस्तुस्थिती की जानकारी ली. वहीं उन्होंने स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल पाईप लाईन से पेय कनेक्शन और टंकी से पेयजल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए.
इस दौरान जिला जल और स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नागौर के अधीक्षण अभियंता जगदीश चन्द्र व्यास ने जानकारी देते हुए बताया की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल और स्कूल के साथ ही आंगनबाड़ी में पेयजल देने के काम को प्राथमिकता दी जा रही है. साथ ही उन्होंने बैठक मे ग्राम कार्य योजना, थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन और आईएसए कृषक सेवा संस्थान की ओर से शीघ्र ग्राम कार्थ योजना बनाने के साथ- साथ कौशल विकास गतिविधियों के अन्तर्गत आरएसएलडीसी के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को विद्युतकार, पलम्बर और फिटर के प्रशिक्षण संबंधि कार्य की प्रगति की जानकारी भी दी.