नागौर. लॉकडाउन और अनलॉक के बाद नागौर जिले के राशन डीलरों ने अपनी परेशानी को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कलक्ट्रेट पर वार्षिक कटौती के विरोध में राशन डीलरों ने मौन प्रदर्शन किया. जिसके बाद पोश मशीन खराब होने का मामला उठाते हुए जिला कलेक्टर और जिला रसद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में राशन वितरण के दौरान कई दिक्कतें इन दिनों राशन डीलरों को आ रही हैं.
अनलॉक होने के बाद बाहरी प्रदेशों से अपने घर पर आए नागौर के लोग को राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक राशन वितरण किया जा रहा है. लेकिन राशन डीलरों को पोस मशीन पेपर वार्षिक कटौती राशि 2015 जुलाई से जुलाई 2020 तक कमीशन में से 5 रुपए प्रति क्विटल वसूलने के लिए विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. जिसके बाद नागौर जिले के राशन डीलरों ने विरोध करना शुरू कर दिया.
नागौर जिला राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र चौधरी का कहना है कि जुलाई से अगस्त 2020 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रत्येक डीलर को पांच से 10 क्विंटल गेहूं का आवंटन किया गया है. वहीं, सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना में राशन वितरण के दौरान कई जगहों पर दिक्कतें भी आ रही हैं. साथ ही नागौर में राशन डीलरों को जो पोश मशीनें दी गई हैं और यह मशीन काफी पुरानी होने के कारण राशन डीलरों के लिए सिरदर्द बनी हुई है.