नागौर.जिले में जलदाय विभाग मकराना की घोर लापरवाही के कारण होली पर्व पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती नजर आई है. जलदाय विभाग मकराना की ओर से शहर के आधे भाग में सोमवार को जलापूर्ति की गई. विभाग की पेयजल सप्लाई की लाइनें क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी सड़कों पर बहता रहा. ये पानी सीवरेज लाइनों में जाने से सीवरेज लाइनें भी ओवरफ्लो हो जाती है और ओवरफ्लो सीवरेज लाइनों का गंदा पानी होली मनाने के (होलिका दहन) स्थान कस्बा पुलिस चौकी के सामने एकत्रित हो गया.
बता दें कि यहां पर होली दहन को लेकर धर्मप्रेमियों की ओर से तैयारियां की जा रही थी कि इसी दौरान पानी के एकत्रित होने के कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई. वहीं, यहां मौजूद लोगों में रोष भी व्याप्त है. जिसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया, लेकिन विभाग की ओर से किसी भी प्रकार से इस समस्या के समाधान को लेकर कार्रवाई नहीं की गई.