कुचामनसिटी. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की सत्ता संकल्प यात्रा मंगलवार रात कुचामन और नावां पहुंची थी. इस यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप के दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए हैं. कुचामन तहसीलदार महेंद्र मूंड ने कुचामन थाने में और नावां तहसीलदार सतीश राव ने नावां थाने में मामला दर्ज कराया है.
दो थाने में दर्ज हुआ मामला : रिटर्निंग अधिकारी नावां विश्वामित्र मीणा ने आरोप लगाया कि कुचामन सिटी में आरएलपी कार्यकर्ताओं ने आरएलपी की ओर से सत्ता संकल्प यात्रा के लिए ली गई अनुमति की शर्तों का उल्लंघन किया. इसी तरह नावां में भी आरएलपी कार्यकर्ताओं की तरफ से अनुमति की शर्तों का उल्लंघन किया गया. इस संदर्भ में कुचामन तहसीलदार महेंद्र मूंड ने कुचामन थाने में और नावां तहसीलदार सतीश राव ने नावां थाने में दोनों क्षेत्रों के लिए अनुमति लेने वाले कार्यकर्ता रामनिवास पूनिया और अन्य के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं.