राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Satta Sankalp Yatra : रालोपा की सभा में आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप, दो जगह मामला दर्ज

कुचामन और नावां में मंगलवार रात को पहुंची रालोपा की सत्ता संकल्प यात्रा के आयोजकों के खिलाफ दो जगह मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि सभा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है.

Satta Sankalp Yatra
Satta Sankalp Yatra

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 18, 2023, 10:02 PM IST

कुचामनसिटी. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की सत्ता संकल्प यात्रा मंगलवार रात कुचामन और नावां पहुंची थी. इस यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप के दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए हैं. कुचामन तहसीलदार महेंद्र मूंड ने कुचामन थाने में और नावां तहसीलदार सतीश राव ने नावां थाने में मामला दर्ज कराया है.

दो थाने में दर्ज हुआ मामला : रिटर्निंग अधिकारी नावां विश्वामित्र मीणा ने आरोप लगाया कि कुचामन सिटी में आरएलपी कार्यकर्ताओं ने आरएलपी की ओर से सत्ता संकल्प यात्रा के लिए ली गई अनुमति की शर्तों का उल्लंघन किया. इसी तरह नावां में भी आरएलपी कार्यकर्ताओं की तरफ से अनुमति की शर्तों का उल्लंघन किया गया. इस संदर्भ में कुचामन तहसीलदार महेंद्र मूंड ने कुचामन थाने में और नावां तहसीलदार सतीश राव ने नावां थाने में दोनों क्षेत्रों के लिए अनुमति लेने वाले कार्यकर्ता रामनिवास पूनिया और अन्य के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं.

पढ़ें. Controversy Over DJ : हनुमान बेनीवाल की रैली में DJ बजाने को लेकर विवाद, कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां

निर्धारित समय के पश्चात हुई सभा : तहसीलदार सतीश राव ने नावां पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि आयोजक रामनिवास पूनिया की ओर से 17 अक्टूबर को शाम 5 बजे से 10 बजे तक सभा करने की अनुमति ली गई थी, जिसके तहत थानाधिकारी को कानून व्यवस्था और आचार संहिता की पालना के लिए पाबंद किया गया था. सभा का आयोजन निर्धारित समय के पश्चात कर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. इस पर रामनिवास पूनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालना करवाई जाएगी. कोई नियमों को तोड़ने का प्रयास करता है तो उसे कानूनी कार्रवाई झेलनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details