नागौर. जिले के मकराना सहित आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार शाम को हुई हल्की बारिश ने लोगों को सूर्य देव के तल्ख तेवरों से राहत प्रदान की है. सूर्य की रोशनी में तल्खी के चलते नगरवासियों को गर्मी से जरा भी राहत नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते लोग काफी तंग थे.
शनिवार को सूर्यास्त होने से पूर्व शाम को करीब 5 बजे आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई. इसके साथ ही तेज आंधी चलने का दौर शुरू हुआ और यह दौर भी करीब 15 मिनट तक जारी रहा. इसके बाद आसमान से रहमत की बूंदे बरसने लगी. करीब एक घंटे तक हुई बारिश ने शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों को एकदम तर कर दिया. इस बारिश के बाद क्षेत्र के नागरिकों को गर्मी से राहत मिली.