राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर के मकराना में नियमित जलापूर्ति नहीं होने से जनता परेशान - मकराना खबर

मकराना नगर परिषद क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति और नियमित पेयजल सप्लाई नहीं होने से शहर की जनता को अनेक प्रकार की दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नगर परिषद मकराना के पार्षद पूर्व सभापति शौकत अली गौड ने विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए बताया कि लाइनों के लीकेज दुरूस्त करने में विभाग सुन नहीं रहा है.

public upset due of regular water, water supply in makrana district, makrana district ,मकराना नगर परिषद,   नगर परिषद मकराना , अधिशाषी अभियन्ता गोपीचंद वर्मा, makrana news
मकराना में रोजाना जलापूर्ति न होने से जनता परेशान...

By

Published : Jan 10, 2020, 2:00 PM IST

मकराना (नागौर).शहर के अधिकांश वार्डों में पेयजल सप्लाई लाइनों के डैमेज होने के कारण घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. वहीं विभाग की ओर से लाइनों की मरम्मत समय पर नहीं किये जाने के कारण जनता को साफ पानी पिने के लिए नहीं मिल पा रहा है.

मकराना में रोजाना जलापूर्ति न होने से जनता परेशान...

बता दें कि विभागीय उदासीनता के कारण ही शहर में पानी की आपूर्ति उम्मीदों के अनुसार साफ नहीं हो पा रही है. इसके अलावा मकराना नगर परिषद के कई ऐसे क्षेत्र हैं. जहां कई घरों में पानी की आपूर्ति वर्षो से नहीं हो पा रही है.

पढ़ें:नागौर के प्रथम चरण में 241 ग्राम पंचायतों में नामांकन की स्थिति साफ

वहीं विभाग के द्वारा पानी सप्लाई में भेद भाव किया जा रहा है. जिसकी वजह से गरीब जनता परेशान है. हालांकि जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग मकराना के अधिशाषी अभियन्ता गोपीचंद वर्मा की ओर से अधिनस्थों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वे शहर में पेयजल सप्लाई व्यवस्था में सुधार करें और लाइनों की मरम्मत का कार्य करने के साथ ही नियमित रूप से रिपोर्टिंग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details