नागौर. सदर थाना क्षेत्र के जोधपुर रोड गौशाला में काम करने वाले राजाराम हत्याकांड मामले में एक आरोपी ओमप्रकाश जाट को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी को सीजीएम कोर्ट में पेश करके रिमांड की मांग करेगी. वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी अभी तक फरार है.
राजाराम हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार बता दें कि 26 फरवरी की रात जोधपुर रोड स्थित श्रीकृष्ण गोशाला के सामने की एक गाड़ी में आए कुछ बदमाशों ने गोशाला के बाहर खड़े दो कर्मचारियों पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस हमले में एक कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि उसका भाई दिनेश विश्नोई घायल हो गया जिसका नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार जारी है.
इस मामले को लेकर सदर थाना में 26 फरवरी की रात में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. विकास पाठक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार, डिएसपी मुकुल शर्मा, कोतवाली थाना, सदर थाना, अधिकारी नंदकिशोर वर्मा कुचेरा थाना अधिकारी देवीलाल, श्रीबालाजी थाना अधिकारी रमेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीमों का गठन किया गया.
यह भी पढ़ें.नागौर में अविवाहित नाबालिग छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, परिजनों ने किया अपनाने से इनकार
जिसके बाद पुलिस जांच में जुट में गई. पुलिस ने गोशाला कर्मचारी राजाराम हत्याकांड के 24 घंटे के अंदर ही बीकानेर से आरोपी ओमप्रकाश जाट को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी श्यामलाल विश्नोई सहित अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.