नागौर.मोटर साईकल से अपने खेत जा रहे दो युवकों पर कुछ लोगों ने अचानक घेर कर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे वे दोनों युवक घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.यह घटना जसवंतगढ़ की है. दोनों घायलों का राजकीय चिकित्सालय में इलाज किया गया.
बाइक सवार दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला जानकारी के अनुसार जसवंतगढ़ निवासी गोपाल गौड़ और नितेश मोटर साईकिल से खेत के लिए जा रहे थे. वे जब जसवंतगढ़ की गली नम्बर 6 के पास पहुंचे तो अचानक जीवणमल गुर्जर, पन्नालाल, राजेन्द्र, हेमंत और ललित ने उन्हें रोककर मारपीट की और धारदार हथियार से हमला भी किया.
यह भी पढ़ें : प्रो कबड्डी लीगः पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून ज्वॉइंट का मुकाबला शनिवार को...फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन पहुंचे जयपुर
बताया जा रहा है कि धरदार हथियार से हमले के कारण गोपाल के सिर पर गहरी चोट लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोपाल की हालत गंभीर होने के कारण उसे यहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.दोनों घायलों को जसवंतगढ़ के पूर्व सरंपच और भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल प्रजापत ने अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में जसंवतगढ़ थानाधिकारी सुमन चौधरी पहुंची और घायल नितेश के पर्चा-बयान लिया.