नागौर. बंजारा समाज के लोगों के पुनर्वास सहित अन्य मांगों को लेकर महापड़ाव पर बैठे सांसद हनुमान बेनीवाल और बंजारा समाज के लोगों ने अब आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. बेनीवाल ने शनिवार दोपहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शनिवार को वार्ता का सकारात्मक परिणाम नहीं निकला तो वो रेल रोकेंगे और हाइवे जाम करेंगे.
हालांकि, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार दोपहर में नागौर पहुंचे और पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली. जिसके बाद वे सारणवास पहुंचे और अतिक्रमण हटाने के दौरान पथराव में मरने वाले मोहम्मद फारुख के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.