राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महापड़ाव पर बैठे बेनीवाल की सरकार को चेतावनी...कहा- आज सकारात्मक परिणाम नहीं निकला तो रेलवे और हाई-वे करेंगे जाम - राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

ताऊसर की बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने के बाद शुरू हुआ विवाद शनिवार को भी जारी रहा. हालांकि, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को नागौर पहुंचे लेकिन दोनों पक्षों में वार्ता नहीं हो पाई.

सड़क जाम करेंगे सांसद बेनीवाल MP Beniwal will block the road

By

Published : Aug 31, 2019, 5:27 PM IST

नागौर. बंजारा समाज के लोगों के पुनर्वास सहित अन्य मांगों को लेकर महापड़ाव पर बैठे सांसद हनुमान बेनीवाल और बंजारा समाज के लोगों ने अब आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. बेनीवाल ने शनिवार दोपहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शनिवार को वार्ता का सकारात्मक परिणाम नहीं निकला तो वो रेल रोकेंगे और हाइवे जाम करेंगे.

सड़क और रेल मार्ग जाम करेंगे सांसद बेनीवाल

हालांकि, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार दोपहर में नागौर पहुंचे और पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली. जिसके बाद वे सारणवास पहुंचे और अतिक्रमण हटाने के दौरान पथराव में मरने वाले मोहम्मद फारुख के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.

पढ़ें-स्पेशल स्टोरी: एक अनोखा गांव...यहां हजारों सालों से बन रही हैं मिट्टी की मूर्तियां

जिसके बाद मंत्री हरीश चौधरी ताऊसर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने वाली जगह का मुआयना किया. प्रभावित परिवारों से भी उन्होंने मुलाकात की. लेकिन मंत्री की आंदोलनकारियों से कोई वार्ता नहीं हुई है. बता दें कि 15 अगस्त को बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने के बाद से यह विवाद शुरू हुआ था. पुनर्वास सहित अन्य मांगों को लेकर हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में बंजारा समाज के लोग तीन दिन से पशु प्रदर्शनी स्थल पर महापड़ाव पर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details