राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिहार के चारा घोटाला की तर्ज पर CM गहलोत के भाई ने किया फर्टिलाइजर घोटाला- हनुमान बेनीवाल - फर्टिलाइजर घोटाला

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ट्विटर के जरिए हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई पर फर्टिलाइजर स्कैम का आरोप लगाते हुए कहा कि यह घोटाला सीएम के किसान विरोधी होने का सबूत है.

fertilizer scam, rajasthan, फर्टिलाइजर घोटाला political crisis,
हनुमान बेनीवाल ने सीएम गहलोत पर हमला बोला

By

Published : Jul 23, 2020, 1:15 AM IST

नागौर.नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा हमला बोला है. एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट करके उन्होंने सीएम गहलोत के भाई पर फर्टिलाइजर स्कैम का आरोप लगाया है. बेनीवाल ने लिखा है कि इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री गहलोत किसान विरोधी हैं.

इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए बेनीवाल ने ट्वीट किया कि, साल 2007 से 2009 के बीच मुख्यमंत्री के भाई की कंपनी ने उर्वरक बनाने में काम आने वाला एक अहम उत्पाद किसानों को बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदा. उस उत्पाद को किसानों में बांटने की बजाए निजी कंपनियों को बेचकर भारी मुनाफा कमाया गया. सांसद बेनीवाल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि इस मामले में कमिश्नर ऑफ कस्टम द्वारा 5 करोड़ से भी अधिक की राशि का जुर्माना लगाया जाना यह साबित करता है कि किसानों के नाम पर कितनी बड़ी ठगी राजनीतिक रसूख से की गई है.

बेनीवाल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि इस मामले में लंबे समय से केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही थी. ऐसे में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को इस मुद्दे से जोड़कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. क्योंकि राजस्थान में जो स्थिति वर्तमान में चल रही है वह पिछले कुछ दिनों से ही चल रही है, जबकि यह जांच कई वर्षों से चल रही है.

सांसद ने कहा, ऐसे में ईडी सहित अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को राजनीतिक नजरिए से जोड़ना गलत है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह बिहार में चारा घोटाला हुआ था उसी तर्ज पर यह फर्टिलाइजर घोटाला हुआ है जो अन्नदाताओं के साथ धोखा है. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि वे सीएम गहलोत की किसान विरोधी नीतियों को लगातार जनता के सामने लाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें:राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जवाब, कहा- फोन टैपिंग में नहीं हुआ कानून का उल्लंघन

ABOUT THE AUTHOR

...view details