राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: नागौर में कड़ी सुरक्षा के बीच सट्रॉन्ग रूम में रखवाई गई EVM मशीनें

मकराना में बीते दिन हुए निकाय चुनाव के बाद प्रशासन द्वारा ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रोंग रूम में रखा गया है. जहां पर 24 घंटे गार्डों की ओर से निगरानी रखी जा रही है, साथ ही सीसीटीवी कैमरे में भी लगाए गए हैं.

Nagaur news, EVM, नागौर समाचार, निकाय चुना

By

Published : Nov 18, 2019, 12:20 AM IST

मकराना (नागौर). नगर परिषद के कुल 55 वार्डों के लिए मतदान हो चुका है. कुल 313 प्रत्याशियों का भाग्य 50371 मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया है. जिन के भाग्य का फैसला मतगणना के माध्यम से 19 नवंबर को मकराना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा. फिलहाल प्रशासन की और से ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रोंग रूम में रखवाया गया है. यहां पर 24 घंटे गार्डों की ओर से निगरानी की जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

नागौर में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रोंग रूम में रखवया गया

वहीं रिटर्निंग अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी ने बताया कि 19 नवंबर को ईवीएम की सील खोलते हुए 14 टेबल के माध्यम से 55 वार्डों की मतगणना चार राउंड में की जाएगी. मतगणना स्थल से 200 मीटर की दूरी में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा. प्रत्याशियों को मतगणना स्थल में प्रवेश करने को लेकर आई कार्ड जारी किए जा रहे हैं. वहीं पुलिस की ओर से आस-पास के एरिया को सीज किया जाएगा.

वहीं मतगणना के दौरान प्रत्याशियों की ओर से एक व्यक्ति को ही अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी. वहीं अनुमति प्राप्त करने के लिए रविवार को एस डी एम कार्यालय में प्रत्याशियों सहित समर्थक उमड़ पड़े. इसके लिए प्रत्याशियों को निर्वाचन विभाग की ओर से फार्म भरने होंगे और मतगणना अभिकर्ता के रूप में जाने वालों की पूरी जानकारी भी प्रशासन को देनी होगी.

यह भी पढ़ें- पढ़ें- प्रशासनिक सुधार विभाग का शिक्षा संकुल में औचक निरीक्षण, 740 में से 355 अधिकारी और कर्मचारी रहे अनुपस्थित

बताया जा रहा है कि मतगणना के दौरन प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं को किसी भी प्रकार की ज्वलंतशील वस्तुओं ले जाने की अनुमित नहीं होगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से प्रत्याशियों एवं इनके समर्थकों को सभी प्रकार के नियमों की जानकारी दी गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से उपयुक्त कार्रवाई की जायेगी. जिन प्रत्याशियों को मतगणना अभिकर्ता के फार्म मिल गए है. वे सोमवार 11 बजे तक निर्वाचन अधिकारी को जमा करवा सकेगें. जिसके बाद शाम तक मतगणना अभिकर्ता का कार्ड जारी किया जा सकेगा. इसी कार्ड के अधार पर इन्हें मतगणना स्थल पर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details