नागौर. ग्राम पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण में शनिवार को जिले की नवगठित भैरूंदा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव होंने हैं. इसके साथ ही खींवसर की तीन और कुचामन की 2 ग्राम पंचायतों में भी चुनाव कराए जाएंगे. इन चुनावों को शांतिपुर्ण संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया. इसके साथ ही रियांबड़ी एसडीएम ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया.
निर्वाचन विभाग का दावा है कि चौथे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार को हर हाल में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी. इसके लिए शुक्रवार को रियांबड़ी उपखंड मुख्यालय की राजकीय स्कूल में अंतिम प्रशिक्षण के बाद 139 मतदान दलों को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है. इन मतदान दलों को चुनाव के दौरान आने वाली व्यवहारिक समस्याओं और उनके निराकरण की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही ईवीएम से चुनाव को लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया है. इसके बाद मतदान दल के कर्मचारियों को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवानगी दी गई.