राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खींवसर उपचुनाव: जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव को लेकर पूरी की तैयारियां, 21 अक्टूबर को होगा मतदान

खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग सभी तैयारियां को अंतिम रूप देने में लगा है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान को लेकर कुल 266 मतदान केंद्र बनाए गए है.

जिला निर्वाचन विभाग चुनाव को लेकर पूरी की तैयारियां, Preparations completed for district election department elections

By

Published : Oct 18, 2019, 7:01 AM IST

नागौर.खींवसर उपचुनाव में मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग सभी तैयारियां को अंतिम रूप देने में लगा है. खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि खींवसर विधानसभा में मतदान को लेकर कुल 266 मतदान केंद्र बनाए गए है.

जिला निर्वाचन विभाग चुनाव को लेकर पूरी की तैयारियां

इनमे से 121 मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील माना गया है. इन पर बीएसएफ की फोर्स तैनात रहेगी. इसके साथ ही आरएससी का अतिरिक्त जाप्ता भी इन मतदान केंद्रों के बाहर रहेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार फर्जी मतदान को लेकर महिलाओं पर भी कड़ी निगरानी रहेगी. इन बूथों पर महिला सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा.

पढ़े: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का उदयपुर से खास नाता...यहीं से की थी अपने काम की शुरुआत

इसके साथ प्रत्येक मतदान केंद्र पर सिविल वर्दी में भी पुलिसकर्मीयों को तैनात की जाएगा. जिससे फर्जी मतदान को रोकते हुए निष्पक्ष रूप से मतदान की प्रकिया को संपन्न कराया जा सके. इसके अलावा 28 जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस पार्टी का गठन किया गया है. वहीं, एसएचओ और आरएएस स्तर के अधिकारियों की टीम भी पूरे मतदान केंद्रों पर नजर बनाए रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details