नागैर. "मिशन अगेंस्ट कोरोना इन नागौर" में हेल्थ टीम जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में युद्ध स्तर पर काम कर रही है. ऑपरेशन प्राणवायु, कोविड डेडकेटेड हॉस्पिटल, कोविड केयर एण्ड कंसलटेंसी सेंटर, कोविड केयर सेंटर, वार रूम, टेलीमेडिसिन सेवा सरीखी सेवाएं पर सफलतम तरीके से काम किया जा रहा है. वहीं इनके साथ-साथ डोर-टू-डोर सर्वे में मेडिसिन किट वितरण का काम भी निरंतर जारी है.
साथ ही इन मेडिसिन किट के वितरण में किसी प्रकार की कोई कमी न आए. इसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में मेडिसिन किट तैयार किए जाने का काम सुबह से लेकर देर रात तक किया जा रहा है. इसके अलावा एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में तैयार किए जा रहे इन मेडिसिन किट पैकिंग के कार्य का बुधवार को जिला कलेक्टर सोनी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के साथ निरीक्षण किया.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 9849 नए संक्रमित, 139 की मौत, 16039 मरीज हुए रिकवर
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने जिला कलेक्टर को बताया कि एएनएम टी.सी. में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी के मार्गदर्शन में पूरी टीम की ओर से प्रतिदिन चार हजार मेडिसिन किट तैयार किए जा रहे हैं. जिसमें तीस से अधिक एएनएम प्रशिक्षणर्थी छात्राओं की टीम लगी हुई है. अब तक करीब 22 हजार मेडिसिन किट तैयार किए जा चुके हैं.
वहीं गांवों में किए जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान आईएलआई और संदिग्ध मरीजों की ओर से इनका वितरण भी हेल्थ टीमों की तरफ से किया जा रहा है. इस मौके पर एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी आदि मौजूद रहे. गौरतलब है कि जिले में हाल ही में शुरू किए गए मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी और मेरा वार्ड-मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत किए जा रहे सघन डोर-टू-डोर सर्वे में आईएलआई और संदिग्ध मरीजों को मेडिसिन किट वितरण किए जा रहे हैं.