नागौर.जिले के डीडवाना में निकाय चुनाव को लेकर राजकीय बांगड़ कॉलेज में मतगणना शुरू हो चुकी है. सुबह 8 बजे स्ट्रांग रूम से ईवीएम को मतगणना के लिए लगी टेबल तक पहुंचाया गया. शहर में ईवीएम का स्ट्रांग रूम भी राजकीय बांगड़ कॉलेज में बनाया गया है. वहीं मतगणना भी बांगड़ कॉलेज सभागार में हो रही है.
बता दें कि मतगणना के लिए बांगड़ कॉलेज के सभागार में 10 टेबल लगाई गई हैं. 40 वार्डों के लिए ईवीएम से चार राउंड में मतगणना की जा रही हैं. वहीं सभागार में मतगणना के लिए टेबलों पर तीन बैठे हैं. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से प्रत्याशियों और एजेंट के बीच लोहे की जाली लगाई गई है.