कुचामनसिटी.अंतरराष्ट्रीय ब्रांड डोमिनोज पिज्जा की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन सिटी के एक चिकित्सक से साइबर जालसाजों ने लाखों की ठगी कर ली. चिकित्सक ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिक्कायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर कुचामन पुलिस को मिले निर्देशों पर कुचामन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित डॉक्टर निकित मदान ने बताया कि उन्होंने डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेने का इरादा किया और उसके नंबर ऑनलाइन सर्च किए. जो नंबर सर्च रिजल्ट में आए, दरअसल वो साइबर ठगों के थे. डॉक्टर निकित मदान से उन ठगों ने इस अंदाज में बात की, की वो उन्हें डोमिनोज के ही अधिकृत कर्मचारी मान बैठे और उनके झांसे में आकर दो बार में 7 लाख 40 हजार रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए.
पढ़ें:Online Fraud in Bharatpur : सस्ती कार खरीदने के झांसे में गंवा दिए 3.50 लाख रुपए, मुंबई पुलिस ने मेवात से आरोपी को पकड़ा
इस दौरान उन्हें ईमेल भी आए जो डोमिनोज कंपनी से मिलते-जुलते थे. इसके चलते वे झांसे में आ गए और ठगी का शिकार हो गए. अब वे सभी नंबर बंद आ रहे हैं. जिस खाते में डॉक्टर निकित मदान ने रुपए जमा कराए थे, उसमें से भी रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गए हैं. डॉक्टर ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर कुचामन पुलिस को निर्देश मिले हैं और उस पर कुचामन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें:सस्ता सोना दिलाने का झांसा देकर ज्वेलर्स से 59.41 लाख रुपए की ठगी, आरोपी फरार
कुचामन थाना अधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने आमजन के नाम एक संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि आजकल हम किसी कंपनी के नंबर ऑनलाइन सर्च करते हैं, तो ज्यादातर मामलों में सर्च रिजल्ट में आए नंबर फेक होते हैं और वो साइबर जालसाजों के होते हैं. ऐसे में नंबर की पुष्टि होने के बाद ही संपर्क साधना चाहिए और रुपयों का ट्रांजैक्शन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों को जल्द से जल्द साइबर क्राइम के पीड़ित लोगों की सहायता के लिए शुरू किए गए भारत सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर जानकारी देनी चाहिए.